Advertisement
  • होम
  • Uncategorized
  • PM Modi: जयपुर पहुंचे पीएम मोदी, दी करोड़ों की सौगात, सीएम यादव भी रहे मौजूद

PM Modi: जयपुर पहुंचे पीएम मोदी, दी करोड़ों की सौगात, सीएम यादव भी रहे मौजूद

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जयपुर स्थित दादिया पहुंचे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी खुली कार में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां लाखों लोगों ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. 1 लाख करोड़ रुपये की सौगात […]

Advertisement
  • December 17, 2024 7:54 am IST, Updated 4 months ago

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जयपुर स्थित दादिया पहुंचे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी खुली कार में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां लाखों लोगों ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

1 लाख करोड़ रुपये की सौगात दी

पीएम मोदी सुबह करीब सवा 11 बजे विशेष हवाईअड्डे से जयपुर पहुंचे. वहां विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी एक साल-परियां उत्कर्ष कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान 1 लाख करोड़ रुपये की सौगात दी.

परियोजना के तहत 11 नदियों को जोड़ा गया

पीएम मोदी ने 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का भी उद्घाटन किया. इस परियोजना के तहत 11 नदियों को जोड़ा गया, जिसके बाद अब कई जिलों को सिंचाई के पानी के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

दोनों राज्यों के बीच चल रहा विवाद खत्म

वहीं मंच से भाषण देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘पीएम मोदी आज PKC-ERCP का तोहफा देने जा रहे हैं, ये दिन पीएम मोदी की वजह से ही आया है. क्योंकि उन्होंने ही दोनों राज्यों के बीच 20 साल पुराने झगड़े को खत्म किया था. मध्य प्रदेश और राजस्थान भाग्यशाली हैं कि इस योजना का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है. आज मैं उन्हें इतना अच्छा उपहार देने के लिए धन्यवाद देता हूं।


Advertisement