Advertisement
  • होम
  • Uncategorized
  • जेईई मेन 2025 में राजस्थान का बोलबाला, 5 छात्रों ने एग्जाम में किया टॉप

जेईई मेन 2025 में राजस्थान का बोलबाला, 5 छात्रों ने एग्जाम में किया टॉप

जयपुर। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 के पहले चरण में 14 छात्रों ने परफेक्ट 100 स्कोर प्राप्त किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जनवरी सत्र का रिजल्ट एक दिन पहले मंगलवार को जारी कर दिया। 14 टॉप स्कोरर्स में 12 छात्र जनरल कैटेगरी से हैं। एक-एक छात्र ओबीसी और एससी वर्ग से संबंधित है। […]

Advertisement
JEE Main 2025
  • February 12, 2025 9:29 am IST, Updated 2 months ago

जयपुर। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 के पहले चरण में 14 छात्रों ने परफेक्ट 100 स्कोर प्राप्त किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जनवरी सत्र का रिजल्ट एक दिन पहले मंगलवार को जारी कर दिया। 14 टॉप स्कोरर्स में 12 छात्र जनरल कैटेगरी से हैं। एक-एक छात्र ओबीसी और एससी वर्ग से संबंधित है। जेईई मेन 2025 का दूसरा चरण अप्रैल में शुरू होगा।

दिल्ली, यूपी से 2 छात्र शामिल

इसके बाद, पेपर 1 और पेपर 2 के परीणामों के आधार पर जेईई एडवांस्ड के लिए छात्र को शॉट लिस्ट किया जाएगा। राजस्थान से 5 छात्रों ने जेईई मने के पेपर में टॉप किया है। इस श्रेणी में मध्य प्रदेश का एक भी छात्र नहीं है, जिसने टॉप किया है। एनटीए 100 स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में राजस्थान से 5, दिल्ली और यूपी से 2-2, कर्नाटक, आंध्र, गुजरात, तेलंगाना से एक भी छात्र इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं।

इन छात्रों ने किया टॉप

कुशाग्र गुप्ता (कर्नाटक), आयुष सिंघल (राजस्थान), दक्ष (दिल्ली-एनसीटी), राजित गुप्ता (राजस्थान), हर्ष झा (दिल्ली-एनसीटी), श्रेयस लोहिया (उत्तर प्रदेश), सक्षम जिंदल (राजस्थान), विशद जैन (महाराष्ट्र), सौरव (उत्तर प्रदेश), शिवेन तोषनीवाल (गुजरात), अर्णव सिंह (राजस्थान), साई मनोग्ना गुथकोंडा (आंध्र प्रदेश), ओम प्रकाश बेहेरा (राजस्थान) और बानी ब्रता माजी (तेलंगाना) शामिल हैं।

टॉपर्स में आई कमी

शिक्षा विशेषज्ञ देव शर्मा के मुताबिक पेपर के पार्ट बी में विकल्पों की सुविधा समाप्त करने का प्रभाव स्कोर कार्ड पर पड़ा है। जेईई मेन-2024 जनवरी सेशन में देश में 23 विद्यार्थियों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया था। इस बार केवल 14 स्टूडेंट्स ही परीक्षा में टॉप कर पाए हैं।


Advertisement