जयपुर। सोशल मीडिया पर अक्सर आए दिन अजीबों गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी कुछ लोग डांस करते नजर आते हैं, तो कुछ सरेआम इश्कलड़ातेहैं। वहीं अब राजधानी दिल्ली से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां युवक दिल्ली मेट्रो में दारू पीकर अजब-गजब हरकतें नजर आ रहा है। जिसके बाद वीडियो सोशल […]
जयपुर। सोशल मीडिया पर अक्सर आए दिन अजीबों गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी कुछ लोग डांस करते नजर आते हैं, तो कुछ सरेआम इश्कलड़ातेहैं। वहीं अब राजधानी दिल्ली से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जहां युवक दिल्ली मेट्रो में दारू पीकर अजब-गजब हरकतें नजर आ रहा है। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो में एक युवक आराम से अपनी सीट पर बैठा नजर आ रहा है। वहीं उसके साथ वाली सीट खाली नजर आ रही है। इस दौरान युवक के हाथ में एक कांच का गिलास नजर आ रहा है, जिसमें पीले रंग का तरल पदार्थ देखा जा सकता है, जिसे शराब बताया जा रहा है। इसके बाद युवक गिलास में से एक घूंट पीता है और फिर अंडा छिलने लगता है। इतना ही नहीं, युवक बैग में एक और अंडा निकालता है और उसे छीलकर पैग के साथ पीने लगता है। जैसे ही उसे अपनी इस हरकत का अंदाजा होता है, वह इधर-उधर नजरें घुमाते हुए देखता है कि उसे कोई देख तो नहीं रहा।
इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर संदीप ठाकुर के पेज से शेयर किया गया है। वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है “बस दिल्ली मेट्रो में यही देखना बाकी रह गया था”। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाना मना है तो ये उसे अंदर लेकर कैसे आया?” दूसरे यूजर ने लिखा “शराब पी रहा है, लेकिन किसी को कोई परेशान नहीं किया।” एक अन्य यूजर ने लिखा “इसके जूते देखो, लग रहा है कि ये पुलिस वाला है।” वहीं कुछ लोगों ने युवक पर फाइन लगाने की बात कही और दिल्ली पुलिस से इस पर संज्ञान लेने की गुजारिश की।
दिल्ली मेट्रो में बस यही देखना बाक़ी रह गया था pic.twitter.com/7G3kPEWf30
— Sandeep Thakur (@thakurbjpdelhi) April 6, 2025