जयपुर। यूरोपीय संघ ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने के संदेश दिए हैं। साथ ही नए दिशा-निर्देशों में आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए 3 दिनों के भोजन, पानी की व्यवस्था करने को कहा है। जानकारी मिली है कि संघ ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को देखते हुए यह दिशा-निर्देश जारी […]
जयपुर। यूरोपीय संघ ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने के संदेश दिए हैं। साथ ही नए दिशा-निर्देशों में आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए 3 दिनों के भोजन, पानी की व्यवस्था करने को कहा है। जानकारी मिली है कि संघ ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को देखते हुए यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
ईयू का कहना है कि संकट की स्थिति से बचने के लिए कम से कम 72 घंटों के लिए जीवन की जरूरी चीजों की व्यवस्था कर लें। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक यूरोपीय आयोग ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में शुरुआती दौर सबसे अहम माना जाता है। आयोग ने यूरोप की मानसिकता बदलने की बात पर जोर दिया है। साथ ही तैयार रहने और लचीला बने रहने की बात भी कही है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक यूरोपीय संघ ने 27 सदस्य देशों के नागरिकों से अपील की है कि 3 दिनों की सवाईवल किट तैयार करें।
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि यूरोप को खुद को सैन्य आक्रामकता से बचाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बगैर सुरक्षा व्यवस्था किए शांति रखना भ्रम है। उन्होंने कहा अगर रूस ने यूक्रेन की सीमा को केवल एक रेखा समझा है तो वह किसी और देश की सीमा का सम्मान क्यों करेगा। इस सवाईवल किट में आईडी से संबंधित दस्तावेज, पानी की बोतल, एनर्जी बार और फ्लैशलाइट जैसी जरूरी चीजें शामिल करने के लिए कहा है।
खबर है कि दस्तावेज में यूक्रेन और रूस युद्ध का हवाला दिया गया है। साथ ही आयोग ने स्कूल में भी तैयार रहने की शिक्षा देने की बात कही है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में शांति समझौते के लिए सैनिकों की प्रस्तावित तैनाती पर सभी यूरोपीय सहयोगी सहमत नहीं हैं। केवल कुछ ही इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं।