Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Justin Bieber: जस्टिन और हैली के घर गूंजी किलकारी, कपल ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर कर दी खुशखबरी

Justin Bieber: जस्टिन और हैली के घर गूंजी किलकारी, कपल ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर कर दी खुशखबरी

जयपुर। जस्टिन बीबर और हैली बीबर के घर खुशियों ने दस्तक दी है। ये कपल अब माता-पिता बन गए हैं। दंपति ने अपने बच्चे का स्वागत किया है। शनिवार की सुबह, जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुशखबरी की घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि वे माता-पिता बन गए […]

Advertisement
Justin Bieber
  • August 24, 2024 9:00 am IST, Updated 6 months ago

जयपुर। जस्टिन बीबर और हैली बीबर के घर खुशियों ने दस्तक दी है। ये कपल अब माता-पिता बन गए हैं। दंपति ने अपने बच्चे का स्वागत किया है। शनिवार की सुबह, जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुशखबरी की घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि वे माता-पिता बन गए हैं। अब इस कपल को कई सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं। इस कपल ने अपने बेबी बॉय के नाम का भी खुलासा कर दिया है।

बेबी का नाम भी किया शेयर

जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नवजात बच्चे के पैरों की तस्वीर साझा करके अपने माता-पिता बनने की घोषणा की। इसके साथ ही कपल ने कैप्शन में लिखा, “घर में स्वागत है।” इसके साथ ही जस्टिन और हैली ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में बताया है कि उनके लाडले का नाम जैक ब्लूज़ बीबर है। फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि हैली ने अपने नवजात बेटे का पैर पकड़ रखा है।

मई में पैरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की थी

बता दें कि जस्टिन और हैली बीबर ने इसी साल मई में एक रोमांटिक वीडियो के जरिए ऐलान किया था कि वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। क्लिप में दोनों ने अपनी शादी की कसमें दोहराईं। उन्होंने तस्वीरों की एक श्रृंखला भी साझा की, जिसमें हैली फिर से अपना सफेद लैसी वेडिंग गाउन पहने और अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

जस्टिन-हैली की शादी कब हुई?

हैली की मुलाकात जस्टिन बीबर से साल 2006 में हुई थी। उस दौरान जस्टिन सेलेना गोमेज को डेट कर रहे थे। सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन ने हैली को डेट करना शुरू कर दिया। जल्द ही दोनों अलग हो गए। हालांकि उन्होंने 2016 में फिर से डेटिंग शुरू कर दी। दो साल बाद 2018 में हैली और जस्टिन ने न्यूयॉर्क में सिरैक्यूज़ कोर्ट हाउस में शादी कर ली। एक साल बाद उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोबारा शादी कर ली।


Advertisement