जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद जयपुर पहुंच चुके हैं। वे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद रामबाग पैलेस होटल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि जे डी वेंस अपने चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत आए थे। इस दौरान […]
जयपुर। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद जयपुर पहुंच चुके हैं। वे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद रामबाग पैलेस होटल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि जे डी वेंस अपने चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत आए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा और तीन बच्चे थे।
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children, leave from Jaipur’s Rambagh Palace.
They will visit Amber Fort shortly. pic.twitter.com/HdDJuRzsgr
— ANI (@ANI) April 22, 2025
वे दिल्ली से अमेरिकी वायुसेना के खास विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। जहां से कुछ देर रुकने के बाद वे रामबाग पैलेस के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित भेंटवार्ता में जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं अपने आवास द्वार पर वेंस परिवार का स्वागत किया। साथ ही बच्चों को मोरपंख भेंट किए। इतना ही नहीं, सभी को अपने आवास का गार्डन भी दिखाया।
पीएम मोदी ने वेंस और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस द्विपक्षीय वार्ता में ऊर्जा, रक्षा, बाइलेट्रल ट्रेड डील और स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी जैसे अहम मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति बनी। भारत-अमेरिका संबंधों में यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है, खासकर वेंस के उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला भारतीय दौरा है। जयपुर में जेडी वेंस के आगमन को लेकर जोरदार तैयारियां की गई हैं। राजस्थान आगमन पर सबसे खास होगा शाही स्वागत। शाही स्वागत में जयपुर की मशहूर दो हथिनियां चंदा और पुष्पा की मुख्य भूमिका रहेगी।
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur’s Amber Fort. pic.twitter.com/COCRhmzizo
— ANI (@ANI) April 22, 2025
जयपुर के ऐतिहासिक आमेर महल के सूरजपोल गेट पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति का राजस्थान के पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह के लिए हथिनियों को चांदी के खास होदे पहनाए गए। उन्हें राजस्थानी आभूषणों से श्रृंगार किया गया। हथिनियों को इन दिनों जयपुर के हाथी गांव में खास तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। 19 साल की पुष्पा ने वेंस को सलामी देकर उनका स्वागत किया।
वहीं 28 साल की चंदा ने अपनी सूंड से माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इन शाही हथिनियों की देखरेख में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। उन्हें रोजाना नहलाया जाता है, पारंपरिक साज-सज्जा करवाई जाती है और हर दिन स्वागत अभ्यास करवाया जाता है।