Advertisement
  • होम
  • बड़ी खबरे
  • अलवर जिला मजिस्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पूरे परिसर को कराया खाली

अलवर जिला मजिस्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, पूरे परिसर को कराया खाली

जयपुर। राजस्थान के अलवर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।  जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय (DMO) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में RDX होने की सूचना दी गई। ईमेल मिलते ही अलवर प्रशासन अलर्ट हो गया। पूरे कार्यालय को जल्द से जल्द खाली करवाया गया। पूरे […]

Advertisement
bomb threat
  • April 15, 2025 11:37 am IST, Updated 3 days ago

जयपुर। राजस्थान के अलवर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।  जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय (DMO) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में RDX होने की सूचना दी गई। ईमेल मिलते ही अलवर प्रशासन अलर्ट हो गया। पूरे कार्यालय को जल्द से जल्द खाली करवाया गया। पूरे कार्यालय परिसर की जांच की गई।

आती रात को मिला ईमेल

राजस्थान के अलवर में कार्यरत ADC बीना महावर ने इस पूरे मामले की जानकारी दी। मीडिया से बातचीत के दौरान बीना महावर ने बताया कि आधी रात को धमकी भरा ईमेल मिला। ADC बीना महावर का कहना है कि 14-15 अप्रैल की रात 3:42 बजे अलवर प्रशासन को एक ईमेल मिला था। ईमेल में लिखा था कि अलवर के जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर में RDX रखा है। कुछ ही देर में वहां एक बड़ा धमाका हो सकता है। ईमेल मिलते ही अलवर प्रशासन सक्रिय हो गया और पूरे DMO को खाली करवा लिया गया है।

ईमेल की शिकायत दर्ज

बीना महावर के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत पुलिस प्रशासन ने कंट्रोल रूम समेत सभी सहायक कर्मचारियों को परिसर से बाहर जाने के निर्देश दिए। पुलिस ने मैन्युअल आधार पर पूरे परिसर की जांच की। हालांकि कहीं कोई RDX होने का संकेत नहीं मिला है। जयपुर से बॉम्ब स्क्वाड टीम को दफ्तर में बुलाया गया है। बॉम्ब स्क्वाड टीम के आने के बाद ही जांच पूरी होगी। ईमेल किसने और कहां से भेजा है, इसकी जांच की जा रही है। ईमेल की शिकायत साइबर क्राइम में दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Advertisement