Advertisement
  • होम
  • बड़ी खबर
  • राजस्थान में जहरीली शराब से हुई 7 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

राजस्थान में जहरीली शराब से हुई 7 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के सिलीसेढ़ क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ज़हरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों की हालत गंभीर है। बीते 5 दिनों में लगातार हो रही मौतों से क्षेत्र में मातम पसरा है। प्रशासन और आबकारी विभाग हरकत […]

Advertisement
7 people died due to poisonous liquor
  • April 30, 2025 12:14 pm IST, Updated 2 days ago

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के सिलीसेढ़ क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ज़हरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों की हालत गंभीर है। बीते 5 दिनों में लगातार हो रही मौतों से क्षेत्र में मातम पसरा है। प्रशासन और आबकारी विभाग हरकत में आ गए हैं, लेकिन देरी से हुई कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हुए है।

शराब के अड्डों पर लगा ताला

जानकारी के मुताबिक सिलीसेढ़ और आसपास के गांवों में पिछले एक सप्ताह से लगातार लोगों की मौत हो रही है, लेकिन प्रशासन इसे नजरअंदाज कर रहा है। जब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 7 तक पहुंच गया, तब प्रशासन की आंख खुली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच टीमों ने मृतकों के परिजनों से बातचीत की और शराब की आपूर्ति से जुड़े संभावित स्थानों की छानबीन शुरू की है। कई अवैध शराब के अड्डों पर ताले लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा गया है।

अब तक हुई मौतें

इससे अंदेशा है कि स्थानीय प्रशासन को पहले से जानकारी थी, लेकिन जानबूझकर कार्रवाई नहीं की गई। सभी मृतक पैंतपुर और किशनपुर गांवों के निवासी हैं। इनकी उम्र 39 से 60 साल के बीच है। जहरीली शराब के सेवन से पहला मौत का मामला 26 अप्रैल को सामने आया। जब पैंतपुर के सुरेश वाल्मीकि की मौत हुई। 27 अप्रैल को किशनपुर के रामकिशोर और पैंतपुर के रामकुमार की जान चली गई। सबसे ज्यादा मौतें 28 अप्रैल को हुईं, जिनमें किशनपुर के लालाराम, पैंतपुर के ओमी और भारत शामिल थे।

रिपोर्ट से होगी मौत की पुष्टि

स्थानीय प्रशासन के पास मृतकों की एक अनौपचारिक सूची आई है, जिसमें सात लोगों के नाम दर्ज हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल मौत का कारण ज़हरीली शराब माना जा रहा है।


Advertisement