Advertisement
  • होम
  • बड़ी खबर
  • जैसलमेर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भजनलाल, कहा अक्षय ऊर्जा के उत्पादन में राजस्थान सबसे आगे

जैसलमेर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भजनलाल, कहा अक्षय ऊर्जा के उत्पादन में राजस्थान सबसे आगे

जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण पहुंचे। उन्होंने पोकरण में जनता को संबोधित किया। सीएम भजनलाल ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। ऊर्जा क्षेत्र में उज्जवल […]

Advertisement
Inauguration of Solar Power Plant
  • April 17, 2025 12:08 pm IST, Updated 4 days ago

जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण पहुंचे। उन्होंने पोकरण में जनता को संबोधित किया। सीएम भजनलाल ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।

ऊर्जा क्षेत्र में उज्जवल भविष्य का निर्माण

पोकरण पहुंचकर सीएम भजनलाल ने ‘रिन्यू पावर’ कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन के संबोधन में उन्होंने कहा कि हम सभी की सहभागिता से राजस्थान में ऊर्जा क्षेत्र में हरित और उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे, जिससे उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान का सपना सच हो। सीएम शर्मा ने कहा कि इस संयंत्र से राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर किए जा रहे कार्यों को तेज गति मिलेगी। इस संयंत्र से उत्पन्न होने वाली बिजली राजस्थान की वितरण कंपनियों को कम दरों पर बेची जाएगी।

ग्राहकों को मिलेगी अपार ऊर्जा

इससे ग्राहकों को अपार ऊर्जा मिल पाएगी। भविष्य की परियोजनाओं के लिए भी एक मानक तैयार होगा। इस संयंत्र से 1,500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल और सबसे स्वच्छ ऊर्जा है। अन्य ऊर्जा स्रोतों के भंडार सीमित हैं, लेकिन सौर ऊर्जा का असीमित भंडार है। हर परिवार सौर ऊर्जा का उत्पादन कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा उत्पादन में अभी तक कई कदम उठाए हैं जिनके परिणाम सकारात्मक रहे।

142 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन की उम्मीद

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान देश में सौर और अक्षय ऊर्जा के उत्पादन में सबसे आगे है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 4,895 मेगावाट क्षमता की परंपरागत और 41,883 मेगावाट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति भी नवीकरणीय ऊर्जा के अनुकूल है। राजस्थान में 142 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की उम्मीद है।


Advertisement