Saturday, November 23, 2024

Samsung: अगर आप भी हैं सैमसंग लवर तो आपके लिए भी 17 जुलाई हो सकता है खास

जयपुर। Samsung Lovers के अच्छे दिन आने वाले हैं। सैमसंग लवर्स के अच्छे दिन अब ज्यादा दूर नहीं रहे। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम की सीरीज के दौरान एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। जिससे Samsung Lovers मौज कर सकेंगे। यह Samsung Galaxy M35 5G के नाम से जाना जाएगा, जोकि भारत में 17 जुलाई को आने वाला है। कम्पनी ने एक टीज़र के साथ इसके लॉन्च होने की तारीख की घोषणा की है।

खास जानिए Samgung M35 5G स्मार्टफोन का फिचर

यह Samsung Galaxy M की तरह सस्ता और Galaxy S24 की तरह डिजाइन में बनाया गया है। इसमें 6.6 इंच का सुपर-एमोलेड डिस्प्ले होने की संभावना है। इसमें डुअल स्पीकर्स मिलेंगे साथ ही Galaxy M35 में In-Display Fingerprint Sensor का ऑप्शन भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन रिजॉलूशन + FHD के साथ आने वाला है। जिसका रेफ्रेश रेट 120 Hz और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। आपको बता दें कि फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है। वहीं बैक कैमरे की बात करें तो 50 मेगापिक्सेल का है, जोकि OIS स्पोर्ट करने में सहायक है।

डिवाइस अमेजन प्राइम डे सेल्स 2024 लॉन्च का हिस्सा

आपको बता दें कि Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन Android 14 based फ़ोन है, जिसमे Samsung Exynos 1380 का प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में 6000mah की बैटरी का प्रयोग किया गया है और फ़ोन में डुअल 5G सिम का प्रयोग किया जायेगा साथ ही ये WI-FI 6 से लैस आता है, दुःख की बात ये है कि सैमसंग कंपनी इस फ़ोन के साथ चार्जर नहीं दे रही है। यह डिवाइस अमेजन प्राइम डे सेल्स 2024 लॉन्च का भी हिस्सा है। इसे डार्क ब्लू , लाइट ब्लू और ग्रे सहित कई रंगों में लॉन्च किया जाएगा। सेमसंग गैलेक्सी M35 फोन एड्रोइड 14 बेस्ड है। इसमें सैमसंग का Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6,000 mAh की बैटरी है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Ad Image
Latest news
Related news