Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • आगरा में कुत्ते के खोने पर दुखी हुआ कपल, सुराग देने वाले को देगा 50 हजार का इनाम

आगरा में कुत्ते के खोने पर दुखी हुआ कपल, सुराग देने वाले को देगा 50 हजार का इनाम

जयपुर। यूपी के आगरा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। गुरुग्राम से आगरा घूमने आए कपल को तीन महीने पहले खो चुकी एक अनमोल चीज वापिस मिली है। इस अनमोल चीज का पता लगाने वाले को कपल ने 50 हजार रुपये का इनाम देना का ऐलान किया था। दरअसल गुरुग्राम के दीपायन और कस्तूरी […]

Advertisement
losing their dog
  • February 18, 2025 9:52 am IST, Updated 4 days ago

जयपुर। यूपी के आगरा से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। गुरुग्राम से आगरा घूमने आए कपल को तीन महीने पहले खो चुकी एक अनमोल चीज वापिस मिली है। इस अनमोल चीज का पता लगाने वाले को कपल ने 50 हजार रुपये का इनाम देना का ऐलान किया था। दरअसल गुरुग्राम के दीपायन और कस्तूरी घोष ताजमहल घूमने के लिए आगरा आए थे।

अपने साथ आगरा लेकर आए थे

यहां उनका पालतू डॉगी ग्रे हाउंड होटल से कही लापता हो गया। कपल अपने डॉगी ग्रे हाउंड को ढूंढने के लिए जगह-जगह घूमने लगे। 15 दिन तक दंपति कुत्ते को गलियों, पार्क और जंगल में तलाशते रहे। सुराग देने वाले को 50 हजार रुपए कैश दिए जाएंगे। आखिरकार तीन महीने बाद कपल को अपना डॉगी मिला जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। कपल मूल रूप से गुड़गाव के रहने वाले हैं। उनके साथ उनका दो डॉगी वूफ और ग्रे हाउंड भी उनके साथ घूमने के लिए आए थे। कपल आगरा के होटल में ठहरा था।

होटल से गायब हुआ डॉगी

3 नवंबर की सुबह दोनों फतेहपुर सीकरी घूम रहे थे। इसी दौरान होटल से फोन आया कि ग्रे हाउंड ने अपना पट्टा खिसका लिया और कही चला गया। कपल को ग्रे हाउंड से काफी लगाव था. उन्होंने तत्काल तलाश शुरू की। कपल ने इस मामले में होटल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस के साथ होटल कर्मचारी कुत्ते की तलाश में थे। कई इलाकों में खुद ही पोस्टर चिपकाए। कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। बाद में दंपत्ति ने उसके बारे में सुराग देने वाले के लिए 30,000 रुपये इनाम देने की पेशकश की।

डॉगी को अपने साथ घर ले गए

इसके बाद राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया। दोपहर 12 बजे कपल मेहताब बाग पहुंचा। जहां शाम 6 बजे महिला झाड़ियों के अंदर घुसीं और उन्होंने डॉगी को बुलाया। आवाज सुनकर डॉगी भाकर उनके पास आया। दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन डॉगी की हालत खराब थी ऐसा लग रहा था मानो उसने कई दिनों से खाना भी नहीं खाया हो। अब दंपति डॉगी को अपने साथ वापस गुरुग्राम ले आया है।


Advertisement