जयुपर। राजस्थान में गुरुवार से शुरू हुई REET परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से कईयों का जुनून देखने लायक रहा। वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला प्रियंका चौधरी भी परीक्षा देने के लिए पहुंचीं, लेकिन परीक्षा के दौरान अचानक […]
जयुपर। राजस्थान में गुरुवार से शुरू हुई REET परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से कईयों का जुनून देखने लायक रहा। वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला प्रियंका चौधरी भी परीक्षा देने के लिए पहुंचीं, लेकिन परीक्षा के दौरान अचानक लेबर पेन शुरू हो गया, जिसके चलते उन्हें बीच में ही परीक्षा छोड़नी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका चौधरी का परीक्षा केंद्र टोंक के बरोनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में था। परीक्षा के दौरान अचानक से उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परीक्षा केंद्र के अधीक्षक ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और प्रियंका को टोंक सआदत अस्पताल के जनाना वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही प्रियंका चौधरी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
डॉक्टरों ने बताया कि उनकी डिलीवरी सामान्य रूप से हुई और मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं। प्रियंका के पति जीतराम चौधरी, जो परीक्षा केंद्र तक उन्हें लेकर आए थे, उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी को रीट परीक्षा दिलाने आए थे, लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि परीक्षा के दौरान ही उनके घर लक्ष्मी आ जाएगी। प्रियंका और उनके परिवार में बेटी के जन्म की खुशी है, लेकिन इस बात का भी थोड़ा अफसोस है कि वह पूरा पेपर नहीं दे सकीं।
उनके पति ने कहा, “हमें खुशी है कि हमारी बेटी का जन्म परीक्षा के दिन हुआ, लेकिन परीक्षा बीच में छूट जाने का मलाल भी रहेगा।” हालांकि अब परिवार बेटी के जन्म की खुशी मना रहा है, जिसे वे अपनी लक्ष्मी का रूप मान रहे हैं। फिलहाल बेटी के जन्म से माता और पिता दोनों खुश तो है, लेकिन उन्हें थोड़ा दुख भी है की लेबर पैन की वजह से उनकी पत्नी रीट परीक्षा का पूरा पेपर नहीं कर पाई।