Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस देश की महिला इतनी अमीर की ऑफिस आने-जाने के लिए रखी है पर्सनल प्लेन! नाम जानकर रह जायेंगे हैरान

इस देश की महिला इतनी अमीर की ऑफिस आने-जाने के लिए रखी है पर्सनल प्लेन! नाम जानकर रह जायेंगे हैरान

जयपुर: मलेशिया में रहने वाली भारतीय मूल की एक महिला इन दिनों अपनी असाधारण दैनिक यात्रा के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जब उनकी कहानी लोगों के बीच आई तो लोगों ने उन्हें सुपर मॉम का टैग दे दिया. उनकी कहानी जानकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है. महिला […]

Advertisement
  • February 13, 2025 9:35 am IST, Updated 10 months ago

जयपुर: मलेशिया में रहने वाली भारतीय मूल की एक महिला इन दिनों अपनी असाधारण दैनिक यात्रा के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जब उनकी कहानी लोगों के बीच आई तो लोगों ने उन्हें सुपर मॉम का टैग दे दिया. उनकी कहानी जानकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

महिला के लिए थोड़ा मुश्किल

बता दें किसी भी महिला के लिए घर और ऑफिस को एक साथ संभालना अपने आप में बड़ी बात होती है। कई महिलाएं इससे तंग आकर हार मान लेती हैं तो कुछ ऐसी भी होती हैं जो मुश्किलों का सामना करके अपनी जिम्मेदारियां निभाती हैं। ऐसी ही एक महिला की कहानी इन दिनों सामने आई है. जिसे दुनिया अब सुपर ट्रैवलर कह रही है. उनकी कहानी जानकर आप समझ जाएंगे कि परिवार और ऑफिस को एक साथ कैसे मैनेज किया जाता है।

मलेशिया की महिला

हम बात कर रहे हैं मलेशिया की एक महिला के बारे में, जो भारतीय मूल की हैं। यह महिला हफ्ते में पांच दिन ऑफिस आती-जाती है। बता दें कि महिला का नाम रशेल कौर हैं, जो एयर एशिया के फाइनेंस ऑपरेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात है। अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह हर रोज मलेशिया से प्लेन लेती है और सिंगापुर ड्यूटी करने पहुंचती है। फिर काम खत्म कर अपने परिवार के पास वह मलेशिया वापस आ जाती है। इस दौरान उन्होंने प्लेन की टिकट को लेकर दावा किया कि टिकट काफी सस्ता है।

घर पर समय बिताने का मिलता है मौका

 

उन्होंने आगे बताया कि आपको घर पर अपने बच्चों के साथ समय बिताने का मौका भी मिलता है, जो एक मां के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अपनी बात को लेकर उन्होंने आगे कहा कि मेरे दो बच्चे हैं और दोनों बड़े हो गए हैं और मुझे लगता है कि बच्चों के आसपास एक मां होनी चाहिए और मैं ऐसा कर पा रही हूं, यह मेरे लिए बहुत राहत की बात है.

 

 

 


Advertisement