जयपुर। हृदय रोगों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वर्तमान समय में ये मौत का सबसे प्रमुख कारण बनता जा रहा है। पिछले कुछ सालों के आंकड़ोंको देखें तो कोविड के बाद से तो हार्ट अटैक,कार्डियक अरेस्ट और हार्ट फेलियर जैसी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। कुछ दशकों पहले तक हृदय रोगों और […]
जयपुर। हृदय रोगों का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। वर्तमान समय में ये मौत का सबसे प्रमुख कारण बनता जा रहा है। पिछले कुछ सालों के आंकड़ोंको देखें तो कोविड के बाद से तो हार्ट अटैक,कार्डियक अरेस्ट और हार्ट फेलियर जैसी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। कुछ दशकों पहले तक हृदय रोगों और हार्ट अटैक की समस्या केवल बूढ़े लोगों को होती थी।
हालांकि अब युवा आबादी भी इसका शिकार हो रही है। इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में आज हम आपको हार्ट के समय किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे समय रहते आप इसका इस्तेमाल करके मरीज को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
हार्ट अटैक के मरीजों को अगर समय पर सीपीआर दे दिया जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है। ऐसे में जब किसी मरीज को हार्ट अटैक आता है तो उसे सीपीआर देना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले रोगी के कपड़े और बेल्ट को ढीला कर दें। सीपीआर देते समय एक मिनट में कम से कम 100-120 बार पंप करें। हमेशा सीधे हाथ से सीपीआर दें, कोहनी मुड़नी नहीं चाहिए।
आप चाहे तो त्वरित उपचार के रूप में रोगी को एक डिस्प्रिन की गोली मुंह में रखने के लिए दें।
ये गोली मुंह में खुद ही घुल जाती है। इसके साथ ही मरीज के सांस और नाड़ी को चेक करते रहना चाहिए। बार-बार सीपीआर देते रहें, जब तक कि उसे तुरंत किसी नजदीकी अस्पताल में न भर्ती न कराया जाए। अगर किसी को दिल का दौरा पड़ता है, तो तुरंत त्वरित उपचार से मरीज की हालत में सुधार आ सकता है। इसके अलावा रोगी को शुरुआती चिकित्सा सहायता देते समय आप घबराएं नहीं और चौकस रहकर काम करें। ऐसे में व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।
हार्ट अटैक आने पर तुरंत एंबुलेंस सहायता बुलाएं और रोगी को जल्द अस्पताल में भर्ती कराएं। लक्षणों को नजरअंदाज न करें। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिस तरह से सभी उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, सभी लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। धूम्रपान और तंबाकू का सेवन बिल्कुल न करें। धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करने से दिल का दौरा पड़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है। नियमित व्यायाम दिल के दौरे की संभावना को कम कर सकता है।