Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • गुलाब या खजाना? दुनिया का सबसे महंगा फूल, कीमत में खरीद सकते हैं पूरी जायदाद!

गुलाब या खजाना? दुनिया का सबसे महंगा फूल, कीमत में खरीद सकते हैं पूरी जायदाद!

जयपुर। फरवरी का महीना प्यार का महीना माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस महीने कई ऐसे डेज लव बर्ड्स के आते है, जिन्हें कपल्स सेलिब्रेट करते हैं। कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते है। गुलाब का कनेक्शन सीधा दिल तक जाता है। आमतौर पर गुलाब की कीमत फरवरी के शुरूआती […]

Advertisement
Juliet rose
  • February 10, 2025 11:57 am IST, Updated 2 weeks ago

जयपुर। फरवरी का महीना प्यार का महीना माना जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस महीने कई ऐसे डेज लव बर्ड्स के आते है, जिन्हें कपल्स सेलिब्रेट करते हैं। कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते है। गुलाब का कनेक्शन सीधा दिल तक जाता है।

आमतौर पर गुलाब की कीमत

फरवरी के शुरूआती महीने में वैलेंटाइन वीक आते है और इसमें सबसे पहले 7 फरवरी को रोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। दिन चाहे जो भी हो, लोग प्यार का इजहार तो गुलाब देकर ही किया जाता है ताकि अपने जीवनसाथी, प्रेमी-प्रेमिका को खुश कर सके। खासकर, रोज डे पर ज्यादातर प्रेमी-प्रेमिका, मैरिड कपल्स गिफ्ट के तौर पर लाल गुलाब देते है। जहां नॉर्मल दिनों में एक गुलाब की कीमत 20-30 रूपए होती है तो वहीं रोज डे या वैलेंटाइन डे के दिन गुलाब की कीमत 100-200 रुपये तक पहुंच जाती है।

क्यों है ये दुनिया का सबसे महंगा गुलाब

आज हम आपकों दुनिया के सबसे महंगे गुलाब के बारे में बताते है। कौन सा है ये गुलाब और क्या है इसकी कीमत। दुनिया का सबसे महंगा गुलाब जूलिएट रोज (Juliet rose) है। जी हां, जूलिएट रोज को सबसे महंगे गुलाब होने का खिताब दिया गया है। यह गुलाब बहुत आसानी से नहीं उगता है और ना ही मिलता है। अन्य गुलाबों की तरह इसे उगाना काफी मुश्किल होता है। जूलिएट रोज की ब्रीडिंग फ्लावरिस्ट डेविड ऑस्टिन ने की थी। जानकारी के मुताबिक जूलिएट रोज को उन्होंने कई गुलाबों को मिलाकर तैयार किया था।

जूलिएट रेयर प्रजाति का गुलाब

जानकारी के अनुसार, एप्रिकॉट-ह्यूड हाइब्रिड नाम के इस रेयर प्रजाति के फूल को उगाया जाता है। इस फूल को उगने में 15 साल का समय लगता है। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि साल 2006 में इस गुलाब के फूल को करीबन दस मिलियन पाउंड यानी 90 करोड़ में बेचा गया था। यह महंगा होने के साथ ही बहुत ही खूबसूरत भी होता है। इसकी खुशबू बाकी गुलाबों की तुलना में काफी अलग होती है। यह आज के समय में भी दुनिया का सबसे कीमती गुलाब है। इस गुलाब की वर्तमान में कीमत लगभग 15.8 मिलियन यूएस डॉलर बताई जाती है।

दुनियाभर में गुलाब की 150 से ज्यादा किस्म

इसकी सबसे खास बात यह है कि जूलिएट रोज़ कम से कम तीन साल तक सूखता और मुरझाता नहीं है। जूलियट गुलाब के साथ ही, कुडुपल फ्लावर नाम का गुलाब भी काफी महंगा होता है। कुडुपल गुलाब केवल श्रीलंका में पाया जाता है जो रात में ही खिलता है। दुनियाभर में गुलाब की लगभग 150 से भी अधिक किस्में हैं।


Advertisement