जयपुर। होली रंगों का त्योहार है। इस दिन लोग गुलाल और पानी के साथ होली खेलते हैं। साथ ही पकवान और भांग का सेवन करते है। भांग का नशा बहुत तेजी से चढ़ता है। आज हम आपकों ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिससे भांग का नशा कम होता है। आइए […]
जयपुर। होली रंगों का त्योहार है। इस दिन लोग गुलाल और पानी के साथ होली खेलते हैं। साथ ही पकवान और भांग का सेवन करते है। भांग का नशा बहुत तेजी से चढ़ता है। आज हम आपकों ऐसे कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिससे भांग का नशा कम होता है। आइए जानते हैं कौन से है ऐसे तरीके।
नींबू पानी
भांग के नशे को कम करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करना चाहिए। नींबू पानी नशा उतारने के लिए असरदार माना जाता है। नींबू हैंगओवर उतारने का काम करता है। भांग का नशा चढ़ने पर व्यक्ति को नींबू पानी पिलाना चाहिए।
सादा पानी
भांग के नशे को उतारने के लिए पानी भी पी सकते है। पानी शरीर को हाइड्रेट करता है। साथ ही शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। ज्यादा नशीले पदार्थ से बॉडी डिजाइड्रेट हो जाती है, जिसके कारण सिर में दर्द और उल्टी जैसे परेशानी होती है। यहीं कारण है कि नशा होने पर सादा पानी पिलाएं।
नारियल पानी
भांग के नशे को कम करने के लिए नारियल पानी भी असरदार उपाय है। भांग के नशे के बाद शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है। नारियल का पानी शरीर को हाइड्रेट कर भांग के नशे को कम करता है। यहीं कारण है कि नारियल पानी को भी आप एक ऑप्शन के तौर पर पी सकते हैं। इससे शरीर को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है और नशे को कम करने में भी ये फायेदमंद हो सकता है.
खट्टे फलों का सेवन
जिस तरह नशे को कम करने के लिए नींबू पानी पिलाया जाता है क्योंकि वह खट्टा होता है, ठीक उसी तरह से खट्टे फलों के सेवन से भी नशा कम होता है। ऐसे में संतरा,मौसमी और अंगूर जैसे खट्टे फल को नशा उतारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ध्यान दें कि अगर किसी व्यक्ति को खट्टे फल खाने से एलर्जी या कोई समस्या है तो इसका सेवन करने से परहेज करें।
हर्बल टी
भांग के नशे को कम करने के लिए हर्बल टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में एक गिलास चमेली या गुलाब से बनी हर्बल चाय पीने से भांग के नशे को कम करने में मदद मिलती है। हर्बल टी भी भांग के हैगऑवर को कम करता है।