Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Instagram Tips: Instagram पर फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के ये हैं तरीकें, फॉलो करे कुछ आसान स्टेप्स

Instagram Tips: Instagram पर फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के ये हैं तरीकें, फॉलो करे कुछ आसान स्टेप्स

जयपुर : अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं और फेमस होना चाहते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर लाइम लाइट में आना चाहते है साथ में लाखों फॉलोअर्स चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए बहुत जरुरी है. आजकल कई इंफ्लुएंसर्स ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम पर काफी लाइम लाइट बटोर है। इनके लाखों में फॉलोअर्स […]

Advertisement
Instagram पर फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के ये हैं तरीकें
  • June 12, 2024 8:57 am IST, Updated 8 months ago

जयपुर : अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं और फेमस होना चाहते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर लाइम लाइट में आना चाहते है साथ में लाखों फॉलोअर्स चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए बहुत जरुरी है. आजकल कई इंफ्लुएंसर्स ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम पर काफी लाइम लाइट बटोर है। इनके लाखों में फॉलोअर्स हैं और इस वजह से उनकी कमाई भी लाखों में हैं.

इंस्टा से पैसे कमाएं

ऐसे में आपके अंदर भी हो रहा होगा कि हम भी क्यों नहीं इंस्टा से पैसे कमाएं और फेमस हो जाएं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप कैसे आसानी से अपने फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ा सकते हैं. साथ ही आप फेमस कैसे होते हैं। इन सभी के बारे में आपको इस ख़बर में जानकारी मिलेगी।

इंस्टा का प्रोफेशनल मोड ऑन करें

इंस्टा पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाना होगा, इसके बाद अकाउंट टाइप चेंज करें. ऐसा करने के बाद आप सभी बेनिफिटस यूज़ कर सकेंगे. ये एक ऐसा फीचर्स है जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिएटर मोड को ऑन कर देता है, जिससे आप इंस्टाग्राम insights भी देख पाएंगे और आप अपनी प्रोफइल को भी ट्रैक कर पाएंगे।

इन टिप्स को फॉलो कर बढ़ा सकते हैं लाइक्स व फ़ॉलोअर्स

आपको जो पोस्ट बूस्ट करनी है, आप उस पोस्ट पर जाएं .

फिर पोस्ट को सिलेक्ट करें और बेस्ट पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद अपनी ऑडियंस को चुने. ऐसा करते हुए ध्यान रखें कि आप अपने कंटेंट से रिलेटेड ही ऑडियंस को चुने।

इसके बाद बजट और duration अपने हिसाब से सलेक्ट करें.

इसके बाद पैमेंट की समय अवधि सेट करें और आगे बढ़ें.

ऐसा करने के बाद ऐड रिव्यू करें. सभी ऑप्शन एक बार फिर से देख लें फिर पोस्ट बूस्ट पर क्लिक करें.

ऐसे में आपकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर बूस्ट हो जाएगी।

इन स्टेप्स को फॉलो करने से आप देख सकते है कि आपकी पोस्ट पर डेली लिमिट के अकॉर्डिंग लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे और तेजी से आपके भी लाइक्स और फॉलोवर्स influencer की तरह हो जाएंगे।


Advertisement