जयपुर: आए दिन तकनीकी क्षेत्र में नए-नए बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच एक नई जानकारी सामने आ रही है कि OpenAI अपने नया सर्च इंजन लॉन्च की तैयारी में है। माना जा रहा है कि OpenAI के इस नए सर्च इंजन से Google के सर्च इंजन को टक्कर का सामना करना पड़ […]
जयपुर: आए दिन तकनीकी क्षेत्र में नए-नए बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच एक नई जानकारी सामने आ रही है कि OpenAI अपने नया सर्च इंजन लॉन्च की तैयारी में है। माना जा रहा है कि OpenAI के इस नए सर्च इंजन से Google के सर्च इंजन को टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। (OpenAI) ऐसे में इस घोषणा के बाद से यह भी बताया जा रहा है कि तकनीकी जगत में एक बड़े बदलाव होंगे।
मीडिया रिपर्ट्स के मुताबिक OpenAI कंपनी इस माह में एक इवेंट की योजना बना रही है। (OpenAI) इस इवेंट में कंपनी कुछ नए और खास घोषणाएं कर सकती है। इस मिशन के लिए कंपनी अपनी तैयारी में जुटी हुई है। इस विषय में जिमी एप्पल्स संभावित रूप से जून में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर सकती है। (OpenAI) इसके पहले कंपनी जनवरी में इन-हाउस इवेंट स्टाफ और इवेंट मार्केटिंग के लिए स्टाफ भर्ती कर रहे थे और पिछले महीने ही एक इवेंट मैनेजर को इस कार्य हेतू नियुक्त किया गया था। बताया जा रहा है ओपनएआई अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट का अनावरण जल्द करने की तैयारी में है।