जयपुर। डिजिटल दौर में WiFi लोगों की पहली पसंद बन गया है। वाईफाई जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। इसके लिए जरूरी है कि वाईफाई के सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी हो। अगर आपका WiFi नेटवर्क असुरक्षित है, तो आपकों साइबर अटैक, डेटा चोरी और स्लो इंटरनेट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। […]
जयपुर। डिजिटल दौर में WiFi लोगों की पहली पसंद बन गया है। वाईफाई जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। इसके लिए जरूरी है कि वाईफाई के सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी हो। अगर आपका WiFi नेटवर्क असुरक्षित है, तो आपकों साइबर अटैक, डेटा चोरी और स्लो इंटरनेट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसीलिए WiFi पासवर्ड को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको WiFi पासवर्ड को मजबूत और सुरक्षित रखने के ऐसे टिप्स बता रहे है जो आपके काफी काम आ सकती है। सबसे पहली और जरूरी टिप्स है कि आप अपने WiFi नेटवर्क के लिए मजबूत पासवर्ड बनाए। पासवर्ड कम से कम 12-16 कैरेक्टर्स का बनाना चाहिए। इसमें अल्फाबेट (A-Z, a-z),इसके बाद नंबर (0-9) और स्पेशल कैरेक्टर्स (!, @, #, $ आदि) का उपयोग करना चाहिए।
आसान पासवर्ड जैसे “12345678”, “password”, “admin” कभी नहीं रखना चाहिए। हर वाईफाई राउटर में एक डिफॉल्ट यूजरनेम और पासवर्ड होता है, जिसे आसानी से हैक किया जा सकता है। राउटर सेटिंग में जाकर डिफॉल्ट क्रेडेंशियल्स में बदलाव कर सकत है। यूजरनेम और पासवर्ड को मुश्किल और यूनिक बनाएं। वाईफाई की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मजबूत एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करें। राउटर सेटिंग्स में जाकर WPA3 (Wi-Fi Protected Access 3) या WPA2 एन्क्रिप्शन इनेबल करना चाहिए। WEP (Wired Equivalent Privacy) सिक्योरिटी का उपयोग न करें क्योंकि यह पुरानी और असुरक्षित तकनीक है।
अगर आपके WiFi का नाम (SSID) अगर पब्लिकली दिखाई दे रहा है, तो इसे कोई भी एक्सेस करने की कोशिश कर सकता है। राउटर सेटिंग में जाकर SSID ब्रॉडकास्ट बंद करें ताकि आपका नेटवर्क छुपा रहे। अगर आप चाहते है कि WiFi का नाम दिखे, तो इसे यूनिक रखें, जैसे “MySecureNet_5G”। अगर आपके घर या दफ्तर में ज्यादा लोग आते-जाते रहते हैं, तो उनके लिए गेस्ट नेटवर्क बनाएं। गेस्ट नेटवर्क से मुख्य नेटवर्क की सुरक्षा बनी रहती है। गेस्ट नेटवर्क के लिए अलग पासवर्ड सेट करें और इसे बार-बार बदलते रहें।